Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन लोगों के लिए उठाई आवाज, कर डाली है ये मांग

Hanuman | Thursday, 02 Oct 2025 08:34:50 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot has now raised his voice for these people and has made this demand.

जयपुर। प्रदेश के कई शहरों में अचानक हुई तेज बारिश के कारण रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस बारिश के कारण इन कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले खराब हो गए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अब इन कारीगारों के लिए आवाज उठाई है।

गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से इन कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि जयपुर एवं प्रदेश के कई शहरों में कल अचानक हुई तेज बारिश से दशहरे के लिए रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में असहाय लोगों का सर्वे करवाकर सहायता की थी

अशोक गहलोत ने कहा कि कल विजयादशमी का त्यौहार है। यह त्यौहार इनके लिए बड़ा आर्थिक अवसर था पर जो अब चुनौतीपूर्ण हो गया है। हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में कलेक्टर के माध्यम से असहाय लोगों का सर्वे करवाकर जिस तरह सहायता की थी उसी तरह इन गरीब कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए जिससे इन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके।

अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

वहीं अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि भले ही अधर्म एवं अन्याय  कितना ही ताकतवर क्यों न लगे, अंत में विजय धर्म एवं न्याय की ही होती है।

PC: hindi.opindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.