Rajasthan: पीएम के गृह राज्य गुजरात को को भी नहीं बख्शा गहलोत ने, मोदी की ही स्टॉयल में दे दिया जवाब

Samachar Jagat | Friday, 06 Oct 2023 11:48:32 AM
Rajasthan: Gehlot did not even spare PM's home state Gujarat, replied in the same style as Modi.

इंटरनेट डेस्क। चुनावी मौसम है और इस मौसम में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप लगाना और फिर उनका जवाब देना लगा ही रहता है। हर दिन कोई ना कोई नेता एक दूसरे में कमी निकालते है और उसका जवाब देते है। ऐसे में गुरूवार को पीएम जोधपुर आए और सीएम गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ निशाना साधा।

इसके बाद सीएम अशोक गहलोत भी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी हाथों हाथ पीएम को निशाने पर लिया और कई मुद्दों पर घेरा। सीएम ने कहा मोदीजी पेपर लीक की बात कर रहे हैं। हमने तो यहां पेपर लीक करने वालों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया है। गुजरात में कितने पेपर लीक हो रहे हैं उनको चिंता है? खुद के राज्य की क्या स्थिति है? 

सीएम गहलोत ने आगे कहा किस राज्य में पेपर लीक नहीं हुए बता दीजिए। किस राज्य में कार्रवाई हुई है, वह भी बता दीजिए। पिछले बीजेपी की सरकार थी तब पेपर लीक हुए तो हाईकोर्ट ने कहा- तुम लोग डरते हो, पेपर लीक की बात मान नहीं रहे हो। हमने 200 लोगों को जेल में ठूंस दिया। पेपर लीक करने वालों को आजीवन कारावास का कानून पास कर दिया और प्रधानमंत्री लोगों को बैठे-बैठे भड़का रहे हैं।

pc- india.com
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.