Rajasthan: राहुल गांधी को मिली धमकी को लेकर अब सचिन पायलट ने बोल दी है बड़ी बात

Hanuman | Wednesday, 01 Oct 2025 01:09:05 PM
Rajasthan: Sachin Pilot has now spoken about the threat received by Rahul Gandhi

जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिली धमकी का लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने इस संबंध में भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, इसी कारण भाजपा बौखलाई हुई है और अब इस प्रकार से खुलेआम उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस दल का वह प्रवक्ता प्रतिनिधित्व कर रहा था, उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

वहीं सचिन पायलट ने राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के कार्यक्रम के खिलाफ आवाज उठाने पर राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष विनोद जाखड़ को गिरफ्तार करने की मैं कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि लोकतंत्र में अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सभी को है।

आज जिस प्रकार से राजनीतिक दबाव में शिक्षा के संकुल में एक संगठन के एजेंडे को बढ़ावा दिया गया, उससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार अपनी एकतरफा मनमानी पर उतारू है।

PC: telegraphindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.