UCC Bill: मानसून सत्र में सरकार ला सकती है यूसीसी बिल, तीन जुलाई को बुलाई गई संसदीय स्थायी समिति की बैठक

Shivkishore | Saturday, 01 Jul 2023 07:57:35 AM
UCC Bill: Government may bring UCC Bill in monsoon session, meeting of Parliamentary Standing Committee convened on July 3

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता पर बड़ा फैसला कर सकती है और लगभग इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है की तीन जुलाई को संसदीय समिति की बैठक होने जा रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की मोदी सरकार संसद के आगामी सत्र में यूसीसी बिल पेश कर सकती है। 

यूसीसी को लेकर तीन जुलाई को संसदीय स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षा में आयोजित होगी। लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति ने कहा कि बैठक में सभी हितधारकों के विचारों को सुना जाएगा।

आपको बता दें की भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के नेतृत्व वाली समिति ने सभी 31 सांसदों और समिति के सदस्यों को सूचित किया है कि इस बैठक में समान नागरिक संहिता पर हितधारकों के सुझाव मांगे जाएंगे और उन पर विचार किया जाएगा। 

pc- 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.