- SHARE
-
खेल डेस्क। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रन से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत का खाता भी खोल लिया है।
मैच में 216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 165 रन पर ही ढेर हो गई। हालांकि इस मैच में शिवम दुबे ने तूफानी पारी से सभी का दिल जीता। उन्होंने केवल 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
उनसे तेज यह कारनामा केवल युवराज सिंह (12 गेंद) और अभिषेक शर्मा (14गेंद) ही कर सके हैं। शिवम दुबे ने ईश सोढ़ी के एक ओवर में दो चौके और तीन छक्के जड़ते हुए कुल 29 रन बटोरे। शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रन बनाए। इमसें उन्होंने तीन चौके और सात छक्के लगाए। हालांकि उनकी ये पारी भी भारत को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सकी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें