IND vs SA: भारत ने  साउथ अफ्रीका को दिए चार झटके

Hanuman | Friday, 14 Nov 2025 12:48:48 PM
IND vs SA: India gave four blows to South Africa

कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर 114 रन बना लिए हैं।  टोनी डी जॉर्जी 22 रन पर नाबाद हैं।

लंच से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। ड्रिंक्स से पहले जसप्रीत बुमराह ने​​​​​​ ऐडन मार्करम (31 रन) और ​​​​​​​रायन रिकेल्टन (23 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।

वहीं वियान मुल्डर 24 बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दो-दो विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। इन दोनों गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। इससे भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपरों ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को जगह दी।  

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.