- SHARE
-
खेल डेस्क। श्रेयस अय्यर (नाबाद 87) की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस पारी में श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्के लगाए।
इस पारी के दम पर श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने अब बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रेयस अय्यर आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। वह अब तक आईपीएल के 18वें सीजन के 16 मैचों में 39 छक्के ठोक चुके हैं।
इससे पहले रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था। विराट कोहली आईपीएल 2016 में बतौर कप्तान सर्वाधिक 38 छक्के लगाए थे। अब विराट कोहली का नौ साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है। आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें