IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किया एबी डिविलियर्स का कीर्तिमान, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Hanuman | Monday, 02 Jun 2025 08:48:17 AM
IPL 2025: Suryakumar Yadav broke AB de Villiers' record, also made this record in his name

खेल डेस्क। भले ही पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का इस बार खिताब जीतने का सपना टूट गया हो, लेकिन आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के स्टार बल्ल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं।

वह आईपीएल में इस साल एक भी बार भी 25 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने करीब 9 साल पुराना आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया है। रविवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्या ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दम पर सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस संस्करण में अपने सात सौ रन पूरे किए।

इस पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में नॉन ओपनर के तौर पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एबी ने साल 2016 में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 687 रन बनाए थे। इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 52.84 की औसत और 168.79 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे। 

सूर्यकुमार यादव ने 16 पारियों में बनाए 717  रन
सूर्यकुमार यादव के आईपीएल के इस संस्स्करण में 16 मैचों की 16 पारियों में 717 बनाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 73 रन रहा है। उन्होंने ये रन 65.18 की औसत और 167.91 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। सूर्या ने इस साल 5 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस बार हर पारी में कम से कम 25 रन तो बना हैं। ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऐसा किसी भी टी20 टूर्नामेंट में पहले कभी नहीं हुआ था। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.