खेल डेस्क। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पूर्व नंबर एक डेनमार्क की केरोलिन वोज्नियास्की को हराकर कतर ओपन का खिताब जीता।
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की महिला एकल टेनिस खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने एक घंटे 20 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में यहां वोज्नियास्की को 6-3, 6-4 से पराजित किया। इस वर्ष दूसरा खिताब अपने नाम करने वाली प्लिस्कोवा का यह कॅरियर का आठवां एकल खिताब है।
वर्षा से प्रभावित इस टूर्नामेंट में गत वर्ष यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली प्लिस्कोवा ने 24 घंटे के अंदर ही अपने तीन मुकाबलेे क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया।
यहां 2011 में उपविजेता रह चुकीं वोज्नियास्की का इससे पहले प्लिस्कोवा के खिलाफ कॅरियर रिकॉर्ड 3-0 का था, लेकिन इस बार प्लिस्कोवा ने डेनमार्क की खिलाड़ी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्लिस्कोवा ने मैच की समाप्ति के बाद कहा कि यह जीत मेरे लिए इस साल की अच्छी शुरुआत है। इससे मेरे अंदर आत्मविश्वास आया है। टूर्नामेंट जीतकर मैं काफी उत्साहित हूं। वहीं वोज्नियास्की ने चेक खिलाड़ी प्लिस्कोवा की तारीफ करते हुए कहा वह इस खिताब की हकदार थीं।