- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधावार को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में रिंकू सिंह अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करवाने में सफल् रहे हैं। उन्होंने ये उपलब्धि बतौर फील्डर हासिल की है।
सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में एक-एक करके रिंकू ने चार कैच पकड़े थे। रिंकू सिंह ने डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स और जैक फॉक्स जैसे अहम खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजने में अहम योगदान दिया। रिंकू सिंह इसके साथ ही अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच में संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रिंकू से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारती की ओर से इस प्रकार की उपलब्धि अजिंक्य रहाणे ने हासिल की थी। रिंकू ने इस मैच में 39 रन की भी शानदार पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
PC: espncricinfo