- SHARE
-
खेल डेस्क। अगर भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में जगह बनाए रखी है तो उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक शर्त माननी होगी। खबरों के अनुसार, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली से बीसीसीआई ने कहा है कि उन्हें बीच-बीच में जब भी मौका मिले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा।
रोहित शर्मा ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने के लिए अपनी ओर से स्वीकृति भी दे दी है। दूसरी ओर इस संबंध में विराट कोहली को लेकर अभी कोई खास अपडेट नहीं मिला है। दो भारतीय क्रिकेटर प्रयास कर रहे हैं कि वे साल 2027 के वनडे विश्व कप तक खेलें।
अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर रोहित और कोहली को एकदिवसीय टीम में बने रहना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसमें दोनों क्रिकेटर खेलते नजर आ सकते हैं।
PC: espncricinfo, livehindustan, jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें