- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरुआत होने जा रहे हैं। पहले दिन टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन का आखिरी मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज हम टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब अल हसन ने 2007 से 2024 तक टी20 विश्व कप के 43 मैचों सबसे ज्यादा 50 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/9 का रहा है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी 39 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2007-2016 तक टी20 विश्व कप में 34 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/11 का रहा।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिलंगा ने टी20 विश्व कप के इतिहास में कुल 31 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/31 का रहा है।
राशिद खान ने झटके हैं इतने विकेट
श्रीलंका के ही स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा 19 टी20 विश्व कप मैचों में 37 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इससे वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 3/8 का रहा है। अफगानिस्तान के राशिद खान के 37 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। राशिद की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/9 रही है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें