दुनिया का अनोखा देश है सिंगापुर

Samachar Jagat | Sunday, 22 Jan 2017 08:34:02 AM
Singapore is the unique country of the world

सिंगापुर दुनिया का अनोखा देश है, शायद यही वजह है कि हर कोई यहां आने के बारे में और यहां काम करने की सोच रखता है। सिंगापुर की अर्थव्यवस्था 250 अरब अमेरिकी डॉलर की है। कारोबार करने में आसानी की रैंकिंग में सिंगापुर 10 साल तक नंबर एक रहा है।

स्नोफाॅल का मजा लेना चाहते हैं तो जाएं इन जगहों पर

सिंगापुर ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि कोई भी देश आबादी और आकार से बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि उसके विकास का पैमाना, उसमें रहने वाले लोगों की जिंदगी होती है। आज सिंगापुर दुनिया की अर्थव्यवस्था का केंद्र है, शिक्षा का केंद्र है और अनुसंधान का केंद्र है।

ये हैं दुनिया के सबसे लंबे रेल रूट

सिंगापुर में अपराध दर सबसे कम मानी जाती है। सख्त कानूनों के चलते बेईमान नेता और अफसर यहां रह नहीं पाते। रेटिंग एजेंसियों की टॉप रेटिंग पर हमेशा सिंगापुर का कब्जा रहा है। वहीं, भ्रष्टाचार के पैमाने पर सिंगापुर एशिया में दूसरे नंबर पर है यानी यहां भ्रष्टाचार ना के बराबर है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

भुतहा किला है गढ़ पहरा

टूटे फूटे बर्तन घर में रखने से उठानी पड़ सकती हैं ये परेशानियां

मालामाल होने के लिए शुक्रवार के दिन आजमाएं ये टोटका

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.