Bank Holiday: इस सप्ताह चार दिन बैंक रहेंगे बंद, आज ही करले अपने जरूरी काम

Shivkishore | Monday, 26 Jun 2023 11:29:10 AM
Bank Holiday: Banks will remain closed for four days this week, do your important work today itself

इंटरनेट डेस्क। आज से नए सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है और आपको इस सप्ताह में बैंक से जुड़े काम है तो आपको जल्द से जल्द होने पूरा कर लेने चाहिए। इसका कारण यह है की इस सप्ताह पांच बैंक हॉलिडे रहने वाले हैं जिसमें संडे भी शामिल है। वैसे पूरे देश में एक साथ ये हॉलिडे नहीं है। अलग अलग राज्यों में अगल अलग डे पर ये छुट्टियां है। 

इन बैंक हॉलिडे में से एक दिन रविवार का होगा, जबकि बाकी चार स्टेट स्पेसिफिक हॉलिडे रहेंगे। ऐसे में आप भी बैैंक जाए और आप दूसरे स्टेट में रहते है तो आप जाने से पहले देख ले की कही आपके यहां बैंक की छुट्टी तो नहीं है। 

कौन सी तारीखों पर कहां बंद रहेंगे बैंक
26 जून 2023- खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में आज बैंक बंद है।
28 जून 2023ः ईद उल अजहा के मौके पर केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून 2023ः ईद उल अजहा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2023ः रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
2 जुलाई 2023ः रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

pc- housing.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.