Government scheme: केवल 20 रुपए जमा करवाने पर मिलता है 20 लाख का फायदा, जान लें आप

Hanuman | Friday, 16 Jan 2026 01:37:41 PM
Government scheme: Get benefits worth 20 lakh rupees by depositing just 20 rupees

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से आमजन के हित में कई लोककल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इस सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत लोगों को मात्र 20 रुपए में 2 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। गरीब परिवार के मुखिया के साथ दुर्भाग्यवश घटना हो जाए तो पूरे परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

इस स्कीम की अवधि 1 जून से 31 मई तक होती है। केन्द्र सरकार की इसे इस योजना को साल शुरुआत साल 2015 में शुरू किया गया था। योजना के तहत बीमाधारक की किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। वहीं दुर्घटना में दोनों आंख, पैर, हाथ को क्षति होने पर भी 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है।

बीमाधारक के आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की उम्र के लोग उठा सकते हैं। योजना के अंतर्गत 20 रुपए की प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट के माध्यम से अपने आप कट जाती है।

इस प्रकार करें आवेदन

केन्द्र सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भरना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को जमा करवा दें। इस प्रकार से स्कीम में आसानी से आवेदन हो जाएगा।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.