Government Scheme: किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं ये तीन योजनाएं, जान लें आप 

Hanuman | Tuesday, 29 Jul 2025 01:28:48 PM
Government Scheme: These three schemes are very beneficial for farmers, you should know about them

 इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस योजनाओं के माध्यम से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। ये सरकारी स्कीम कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम भी करती हैं। किसानों के हित में चलाई जा रहीं ये सरकारी योजनाएं आर्थिक मदद के साथ-साथ सुरक्षा और आधुनिक तकनीकों की सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। 

आज हम आपको तीन योजनाओं के बारे में जानकारी देेने जा रहे हैं, जो देश के किसानों के लिए बहुत ही उपयेागी है। ये तीन योजनाएं प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना: केन्द्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य कमजोर किसान परिवारों को सुरक्षा देना है। योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र तक के किसान 55 रुपए से 200 रुपए प्रति माह निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन ले सकते हैं। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना को छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अब योजना की बीसवीं किस्त जारी की जाएगी। 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: वहीं केन्द्र सरकार की ये योजना किसानों को फसल खराब होने की स्थिति में बीमा कवरेज प्रदान करती है। किसानों को नाममात्र प्रीमियम पर बीमा की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है। 

PC: amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From  abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.