- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा ट्रेन से सफर किया जाता है। अगर आप भी नियमित रूप से ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। अब भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है।
इस नए नियम के तहत अब केवल वहीं यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार नंबर रेलवे के साथ वेरिफाइड होगा। खबरों के अनुसार, रेलवे का ये निमय 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया जाएगा। रेलवे के इस नए निमय के लागू होने के साथ ही फर्जी आईडी या फर्जी अकाउंट के जरिए टिकट बुकिंग पर रोक लग जाएगी।
रेलवे की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्म को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में इस संबंध में जानकारी दी गई है। इसके तहत 1 जुलाई से तत्काल स्कीम के तहत टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ही बुक हो सकेंगे।
PC: indiaai.gov
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive