- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। देश में बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इस योजना के लिए किसान किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करना होगा। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करना है।
अब राज्य का चयन करके कैप्चा कोड दर्ज कर दें। इसके बाद गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर ओटीपी फिल करके पूछी गई जानकाररी फॉर्म में भर दें। इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर दें। अब आप फॉर्म सबमिट कर दें। इस प्रकार किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें