- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त लाभार्थी किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान समारोह बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देशभर में 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22 हजार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। किसानों को लम्बे समय से इस किस्त का इंतजार है।
हालांकि अभी बहुत से किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है। अगर आपको भी पात्र होने के बावजूद किस्त का लाभ नहीं मिला है तो इसके लिए आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता हर चार माह में दो-दो हजार रुपए की किस्त के रूप में दी जाती है।
PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from amarujala