- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल पीएम सम्मान निधि योजना के तहत छह हजारु रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। वहीं राजस्थान सरकार की ओर से इन योजना में तीन हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाती है।
इस प्रकार राजस्थान के किसानों को इस योजना के तहत हर साल छह के स्थान पर नौ हजार रुपए रुपए दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कई काम करने होते हैं। इनमें से एक काम ई-केवाईसी का भी है। योजना का 22वीं किस्त के जारी होने से पहले किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है।
योजना के नियम के अनुसार, किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। ये काम पूरा नहीं होने पर सरकार किसानों की किस्त रोक सकती है। इसलिए आपको योजना का लाभ लेने के लिए ये काम जरूर ही करवा लेना चाहिए।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें