PM Svanidhi Scheme: सरकार इन लोगों को दे रही हैं बिना गारंटी के 90 हजार रुपए तक का लोन, जान लें आप

Hanuman | Saturday, 17 Jan 2026 09:49:22 AM
PM Svanidhi Scheme: The government is providing loans of up to Rs. 90,000 without collateral to these people

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में एक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भी एक है, जिसे कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुए छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत सरकार 90 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रही है, जिससे वे अपना कारोबार दोबारा शुरू कर सकें या नया व्यवसाय खड़ा कर सकें। सरकार ने इस योजना की समयसीमा बढ़ा दी है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकारी के तहत व्यापारियों को 90,000 रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है।

योजना में रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है। केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वाले व्यापारी, छोटे व्यापारी और मजदूर उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने लिए लोगों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड,  पता (रिहायशी और व्यापारिक पता), बैंक खाता विवरण आदि का होना बहुत ही जरूरी है।

PC:  fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.