Utility News: ऑनलाइन पैसे भेजते समय भूलकर भी नहीं करें ये गलतिया, वरना पड़ जाएगा आपको महंगा

Samachar Jagat | Friday, 14 Jul 2023 11:21:30 AM
Utility News: Do not make these mistakes while sending money online, otherwise it will cost you dearly

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई डिजीटल लाइफ को जी रहा है। आपने भी देखा होगा हर कोई जब भी किसी को पैसे ट्रांसफर करता है तो वो डिजीटल तरीके से ही करता हैं। यानी के फोन पे, पेटीएम,गूगल पे आदी का उपयोग करता है। लेकिन आप अगर पैसों को ट्रांसफर करते समय कुछ गलतिया करते है तो आपको नुुकसान भी उठाना पड़ा सकता है। जानते है इसके बारे मंे।

क्या नहीं करे

स्टेप1
आप ने देखा होगा लोग पैसे भेजने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं। इसमें सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से ही आप पैसे भेज सकते हैं। ऐसे में आप जब भी किसी को पैसे भेजे और मोबाइल में नंबर दर्ज करें तो कंफर्म करें कि अकाउंट किस नाम से बना है। अगर छोटी सी भी गलती हो जाती है तो किसी दूसरे के बैंक खाते में भी पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं।

स्टेप 2
इसके साथ ही किसी को ऑनलाइन पैसे भेजें तो ध्यान रहे कि सामने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी आपको हो। जानकारी गलत होने पर गलत बैंक खाते में पैसे जा सकते हैं। आप पैसे भेजने के लिए- एनईएफटी, आईएमपीएस, आरटीजीएस और यूपीआई आदि का उपयोग कर सकते है।

pc- 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.