Rajasthan से राज्यसभा सांसद बने भाजपा के रवनीत सिंह, निर्विरोध घोषित हुए निर्वाचित 

Samachar Jagat | Wednesday, 28 Aug 2024 08:36:27 AM
BJP's Ravneet Singh became Rajya Sabha MP from Rajasthan, declared elected unopposed

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने इस बात की जानकारीदी दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं निर्वाचित प्रत्याशी की ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि राजस्थान की ये राज्य सभा सीट कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। केसी वेणुगोपाल केरल की अलाप्पुझा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल जून 2026 तक क लिए था। अब राज्यसभा की इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली है। 

PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.