- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यालय में वीबी-जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाग लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'अंत्योदय' के मंत्र को आत्मसात करते हुए, हमारा लक्ष्य राजस्थान के प्रत्येक गांव और ढाणी तक सुशासन एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता इस अभियान के माध्यम से जन-जन को सशक्त बनाने में सेतु का कार्य करेंगे साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ को बेनकाब करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतया कि राजस्थान प्रदेश कार्यालय में वीबी-जी राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित वरिष्ठ पार्टी जन उपस्थित रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें