Rajasthan: सीएम भजनलाल ने किसान, महिला और श्रमिकों को अब दे दी है ये सौगातें

Hanuman | Friday, 23 Jan 2026 08:22:27 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has give  these benefits for farmers, women, and laborers.

जयपुर। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के किसान, महिला और श्रमिकों को 1 हजार 590 करोड़ रुपए की दी सौगात दी है। उन्होंने सिरोही में किसान सम्मान निधि के हस्तानान्तरण एवं ग्राम उत्थान शिविर में प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसान, महिला एवं श्रमिक लाभार्थियों को ये राशि सीधे उनके खातों में भेजी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’की पांचवीं किस्त के रूप में प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी की, साथ ही 5 लाख किसानों को फसल खराबे पर 327 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा दिया गया।

सीएम शर्मा ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 10 हजार से अधिक किसानों को 240 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई तथा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 4 लाख पशुपालकों को 50 करोड़ की राशि भेजी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के 30 लाख से अधिक लाभार्थियों को 75 करोड़ रुपए से अधिक राशि अंतरित की गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए की राशि दी गई। मुख्यमंत्री ने एक लाख निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की। इस दौरान 40 करोड़ रुपए के कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया।

गेहूं की खरीद पर पिछले दो वर्षों में 125 रुपए और 150 रुपए का बोनस दिया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में हमारी डबल इंजन सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त 6 हजार की राशि में 3 हजार रुपए जोड़कर इसे 9 हजार रुपए किया है। गेहूं की खरीद पर पिछले दो वर्षों में 125 रुपए और 150 रुपए का बोनस दिया गया है। साथ ही, पिछले दो वर्षों में 50 हज़ार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 52 हजार सोलर पंपसैट लगाकर 822 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.