- SHARE
-
जयपुर। कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी लिपिक ग्रेड-|| / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी में भर्ती परीक्षा (एलडीसी) की हाल ही जारी विज्ञप्ति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी लिपिक ग्रेड-|| / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी में भर्ती परीक्षा (एलडीसी) की हाल ही जारी विज्ञप्ति में वर्गवार पदों का बंटवारा न्यायसंगत नहीं है। इस भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग को 21% की बजाय मात्र 15% आरक्षण दिया गया है जो संवैधानिक नहीं है, यह बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात है। पूर्व में जारी चतुर्थ श्रेणी भर्ती और वन पाल भर्ती में भी OBC वर्ग को 21% आरक्षण नहीं दिया गया था।
इसी तरह RPSC 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 की जारी संशोधित विज्ञप्ति में गणित विषय में 538 पदों के बंटवारे में मात्र 9% आरक्षण मिला है। रोस्टर के नाम पर आरक्षित वर्गों के साथ यह अन्याय कब तक चलेगा? युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कब तक किया जाएगा? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुरोध है कि युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द उचित हल निकलवाएं तथा इस मामले की संपूर्ण जांच करवाई जाए।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें