Rajasthan: हनुमान बेनीवाल आज फिर से उठाने वाले हैं ये बड़ा कदम, अब बोल दी है ये बात

Hanuman | Tuesday, 13 Jan 2026 08:58:50 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal is going to take this big step again today, and he has now made this statement

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से आज एक बार फिर से नागौर के रियां में किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को रियां बड़ी में ही आयोजित हुई किसान स्वाभिमान रैली के बाद प्रशासन द्वारा दो दिन का समय मांगा जाने के बाद एक बार फिर से आज  रियां रैली होगी।

इस संबंध में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को जानकारी दी थी। उनहोंने एक्स के माध्यम से कहा था कि कल सुबह 10:15 बजे नागौर आवास से प्रस्थान करके रियां बड़ी जाने का कार्यक्रम रहेगा। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए रास्ते में कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं रखे।

शनिवार को रियां बड़ी में ही आयोजित हुई किसान स्वाभिमान रैली के बाद प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा था,इसलिए कल हम सभी एक बार पुन: रियां बड़ी में मिलेंगे। आप सभी कल अधिक से अधिक संख्या में रियां बड़ी पहुंचकर किसानों के हक की आवाज को बुलंद करें।

PC: republicbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.