- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान सरकार के डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल 2026 (अशांत क्षेत्र विधेयक) को कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद सियासत गरमा गई है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
अब इस मामले में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पारित होने के बाद प्रदेश में दंगाइयों के मंसूबो पर रोक लगेगी। दंगाई जनसंख्या असंतुलन करने के षड्यंत्र नहीं कर पाएंगे, उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में अशांत घोषित क्षेत्र में स्थाई निवासियों की संपत्तियां और किराएदारों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा विधेयक लाने को फैसले को महत्वपूर्ण बताया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिलावर ने कहा, यह बीजेपी की सरकार है और भजनलाल शर्मा की सरकार है। सरकार राजस्थान की जान-माल की सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रही है। इसी के चलते विधानसभा में यह विधेयक रखने की मंजूरी दी गई है। जनसंख्या का असंतुलन ना हो या किसी भी तरह की गड़बड़ियां ना हो या संपत्ति को कम दामों पर भी खरीद पाएंगे।
pc- ndtv raj