Rajasthan: गोविन्द देव जी मंदिर को लेकर अब दिया कुमारी ने दे दिए है ये निर्देश, जल्द ही आने वाला है नया एप

Hanuman | Saturday, 22 Mar 2025 08:04:55 AM
Rajasthan: Now Diya Kumari has given these instructions regarding Govind Dev Ji temple, a new app is coming soon

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब राजधानी जयपुर में स्थित गोविन्द देव जी मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खुद की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन भवन में पर्यटन शासन सचिव रवि जैन की उपस्थिति में आयोजित सामान्य समीक्षा बैठक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

दिया कुमारी ने गोविन्द देव जी मंदिर के सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार हेतु मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सामान्य समीक्षा बैठक में दिया कुमारी ने राजस्थान दिवस को भव्यता से मनाने के निर्देश दिए।
दिया कुमारी ने इस सम्बन्ध में चर्चा कर अधिकारियों को  सभी तरह की तैयारी मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही  संस्कृति और परंपराओं के त्यौहार गणगौर को भव्यता से मनाने के निर्देश दिए। 

पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एप जल्द तैयार की जाए
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों  को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एप जल्द तैयार की जाए। जिससे पर्यटकों को सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त हो सके साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी प्राप्त कर सके।

बजट घोषणाओं की समयबद्धता से पालना सुनिश्चित की जाए
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्धता से पालना सुनिश्चित की जाए। सामान्य समीक्षा बैठक में अतिरिक्त निदेशक पर्यटन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

PC:  rajasthanchowk, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.