Rajasthan: अब जींस पैंट या जैकेट में परीक्षा नहीं दे सकेंगे अभ्यर्थी, जारी हुआ ये अजीबोगरीब ड्रेस कोड

Hanuman | Tuesday, 21 Jan 2025 02:33:02 PM
Rajasthan: Now these candidates will not be able to give exam in jeans pants or jacket, this strange dress code has been issued

इंटरनेट डेस्क। अगर आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज ही कुर्ता-पजामा सिलवा लें। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अब अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड क अध्यक्ष आलोक राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अब मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट पहनकर आने वाले अभ्यथियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये बहुत ही जरूरी खबर है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड क अध्यक्ष आलोक राय ने एक्स के माध्यम से कहा कि सभी पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ध्यान दें कि मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहने अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए हमने ड्रेस कोड में बदलाव किया है। पुरुष कैंडिडेट्स को अब कुर्ता पजामा भी अब अलाउड है। सबको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

कड़े गए तो हवालात की करनीा होगी सैर
इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड क अध्यक्ष आलोक राय ने सोमवार को एक्स के माध्यम से कहा कि बोर्ड के ऑफिसर ने आज मुझे बोला साब ये क्या कर दिया अब तो लडक़े नाड़े में कारतूस छुपा कर लाएंगे। सच्ची? मुझे नहीं लगता कि लोग ऐसा करेंगे? मगर जो करने की सोच रहे हों याद रखना, पकड़े गए तो हवालात की सैर एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जायेगा और वोभी कम से कम 10 साल के लिए।

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.