- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने राजस्थान में इन दिनों जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन तापमान शून्य के नीचे रिकॉर्ड किया गया है। सीकर जिले के फतेहपुर में लोगों को ज्यादा ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर सोमवार को न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वहीं बीकानेर का लूणकरणसर (0.4°C) और चूरू (1.3°C) भी भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। प्रदेश के लोगों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। इस प्रकार के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, सीकर और झुंझुनू शामिल है।
इन जिलों में अगले दो दिनों तक 'सीवियर कोल्ड डे' (भीषण शीत दिवस) की स्थिति बनी रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने वहीं, पूर्वी राजस्थान के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। यहां भी 2-3 दिनों तक शीतलहर का यह प्रकोप जारी रह सकता है। सर्दी के कारण आज भी प्रदेश के आठ जिलों में स्कूलों में अवकाश है।
जयपुर में 7.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को राजधानी जयपुर में 7.6 डिग्री, पिलानी में 1.5 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, कोटा में 8.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री, बाड़मेर में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 2.5 डिग्री, जालौर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 8.8 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, बीकानेर में 5.6 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.6 डिग्री, नागौर में 2.4 डिग्री, जालौर में 8.3, सिरोही में 3.9 डिग्री, सीकर के फतेहपुर -0.4 डिग्री, दौसा में 2.6 डिग्री और झुंझुनूं में 2.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें