राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी के हक पर डाका जा रहा है: Dotasra

Hanuman | Tuesday, 13 Jan 2026 01:12:55 PM
The rights of OBC candidates are being violated in the recruitment examinations conducted by the Rajasthan Staff Selection Board: Dotasra

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एलडीसी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि ये भर्ती विज्ञप्ति नहीं, ओबीसी के युवाओं के हक पर भाजपा सरकार का सुनियोजित प्रहार है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में  ओबीसी के हक पर डाका जा रहा है। एलडीसी भर्ती परीक्षा में ओबीसी को 21% आरक्षण नहीं देना कोई तकनीकी भूल नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों पर खुला हमला और पिछड़े वर्ग के साथ घोर अन्याय है। चतुर्थ श्रेणी, वनपाल भर्ती समेत कई भर्ती परीक्षाओं में भी ओबीसी को 15% आरक्षण में समेट देना बताता है कि रोस्टर के नाम पर छल किया जा रहा है, ओबीसी के युवाओं को हाशिये पर धकेला जा रहा है।

ये संविधान की भावना, समान अवसर और ओबीसी के लाखों बेरोलगारों के भविष्य का सवाल है। आखिर भाजपा सरकार ओबीसी का हक मारकर किसे फायदा पहुंचा रही है?

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.