- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल स्टार फिल्म धुरंधर की कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म ने केवल सात दिनों में ही दो सौ करोड़ रुपए से अधिक का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर लिया है।
खबरों के अनुसार, फिल्म 'धुरंधर' ने भारतीय बाजार में सात दिनों में 207 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म 'धुरंधर' भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म 'धुरंधर' को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसका प्रभाव फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन भारतीय बाजार में 28 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25, पांचवे दिन 27 करोड़ और छठे दिन 27 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। वहीं ये फिल्म सातवें दिन 27 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही है। इस प्रकार से फिल्म धुरंधर ने भारतीय बाजार में सात दिनों में 207 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें