- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा बरकरार है। इस फिल्म ने पांच सौ करोड़ रुपए का देश में बिजनेस कर दिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने अब तक की दस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।
शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। खबरों के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने देश में 526.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिया है।
इससे पहले सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने कुल 525.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसमें छावा का तेलुगू वर्जन का कलेक्शन भी शामिल है। विक्की कौशल की फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अभी कम ब्रेक लगेगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। होली के त्योहार पर ये फिल्म नए रिकॉर्ड बना सकती है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें