- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या को लेकर अब इजरायल की ओर से बड़ा बयान आया है। इजरायल स्वीकार कर लिया है कि उसने तेहरान में हानियेह की हत्या की थी।
खबरों के अनुसार, इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज इसके साथ ही यमन में हौथी विद्रोहियों के नेतृत्व को नष्ट करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने बोल दिया कि हम हूथियों पर कड़ा प्रहार करेंगे, उनके नेतृत्व को नष्ट कर देंगे, जिस प्रकार से तेहरान, गाजा और लेबनान में हनियेह, सिनवार और नसरल्लाह के साथ हमने किया था। उन्होंने बोल दिया कि हम होदेदा और सना में भी ऐसा करेंगे।
आपको बता दें कि इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या की गई थी। इसके लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने इस मौत की जिम्मेदारी ले ली है। गौरतलब है कि इससे पूर्व इजरायल बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने पूर्व हमास प्रमुख की हत्या की बात स्वीकार नहीं की थी। सरकार की ओर इस मामले में हमास और ईरान इजरायल को लगातार दोषी बताया था।
PC: hindi.newsbytesapp
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें