America: लकड़ी के बॉक्स में ऐसा खजाना सौंप आए आर्मी चीफ मुनीर, जिसे देख ट्रंप भी रह गए दंग

Shivkishore | Monday, 29 Sep 2025 11:54:28 AM
America: Army Chief Munir handed over such a treasure in a wooden box that even Trump was stunned to see it.

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की मुलाकात हुई  इस मुलाकात के दौरान मुनीर ने ट्रंप को एक गिफ्ट दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मुनीर ने ट्रंप को एक लकड़ी के बॉक्स में बंद ‘खजाना’ भेंट किया, जब यह बॉक्स खोला गया तो उसमें ऐसी चीजें निकलीं, जिनकी कीमत और अहमियत दोनों ही बहुत बड़ी मानी जाती हैं।

क्या निकला बॉक्स में 
बॉक्स खोला गया तो उसमें पत्थर के टुकड़े निकले। बास्टेनजाइट और मोनाजाइट सुनने में ये पत्थर भले आम लगें, लेकिन हकीकत में इनमें 21वीं सदी का सोना’ यानी रेयर अर्थ मिनरल्स छिपे है। ये साधारण पत्थर नहीं बल्कि ऐसे खनिज हैं, जिनमें रेयर अर्थ मिनरल्स यानी सेरियम, लैंथेनम और नियोडिमियम जैसी बेहद दुर्लभ और कीमती धातुएं पाई जाती हैं।

क्या काम आते हैं 
इन धातुओं का इस्तेमाल हाई-टेक इंडस्ट्री में होता है, जैसे हाइब्रिड गाड़ियों के मैग्नेट, मोबाइल फोन के पार्ट्स और यहां तक कि मिसाइल टेक्नोलॉजी में भी इसे यूज किया जाता है, यानी कह सकते हैं कि बिना इन मिनरल्स के आधुनिक तकनीक का चलना मुश्किल है।

pc- news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.