Earthquake: भूकंप से हिला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत, PAK में 9 लोगों की मौत,180 घायल

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2023 08:53:23 AM
Earthquake: Earthquake shook Pakistan, Afghanistan and India, 9 people died in PAK, 180 injured

इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात 10.20 मिनट पर महसूस किए गए। इस भूकंप का असर पाकिस्तान में ज्यादा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार करीब 30 सेकंड तक लोगों ने झटकों को महसूस किया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। खबरों की माने तो भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। अफगानिस्तान में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए

वहीं भारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड,राजस्थान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। साथ ही बहुत देर बाद अपने घरों में वापस लौटे। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.