- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहे हैं। यहां पर लोगों को किम जोंग उन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ही रहना पड़ता है। यहां लोगों के बोलने से लेकर रहन-सहन और खान-पान तक पर तानाशाह किम जोंंग उन के अधिकारियों की नजर होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर कोरिया में आप टीवी पर क्या देख सकते हैं, यह फैसला भी किम जोंग उन ही करते हैं।
अब उत्तर कोरिया से जान बचाकर भाग निकले एक शख्स ने इस देश को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। उत्तर कोरिया से जान बचाकर भाग निकल टिमोथी चो ये खुलासा किया है। अब ब्रिटेन में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे टिमोथी चो ने हाल ही में उत्तर कोरिया को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया में टीवी खरीदना भी एक बेहद जटिल काम है। उन्होंने बताया उत्तर कोरिया में अधिकारियों को तुरंत पता लग जाता है कि आप टीवी खरीदने वाले हैं। यहां पर टीवी खरीदने पर सरकार के अधिकारी घर आ जाते हैं। अधिकारियों द्वारा फिर सभी एंटेना निकाल दिए जाते हैं।
बाल कटवाने जैसी निजी चीजें भी अपनी मर्जी से नहीं करा सकते
टिमोथी चो इस दौरान ये भी बताया कि उत्तर कोरिया में आप सिर्फ एक चीज देख सकते हैं, वह है किम के परिवार से जुड़ी चीजें। उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया कि उत्तर कोरिया में बाल कटवाने जैसी निजी चीजें भी यहां आप अपनी मर्जी से नहीं करा सकते।
PC: history.fandom
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें