Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब उठाया ये मुद्दा, सीएम भजनलाल से कर डाली है ये अपील

Hanuman | Saturday, 08 Mar 2025 02:37:57 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal has now raised this issue, has made this appeal to CM Bhajan Lal

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के जायल में तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर कार की टक्कर से पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रूपाथल निवासी हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम मेघवाल की मौत पर दुख प्रकट किया है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। हनुमान बेनीवाल ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर जिले के जायल में तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर कार की टक्कर से पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रूपाथल निवासी हैड कांस्टेबल प्रहलाद राम मेघवाल की मृत्यु हो जाना व दो अन्य पुलिस कार्मिकों का घायल हो जाना अत्यंत दु:खद है।

हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि नागौर जिले में बदमाशों की बढ़ती हिम्मत और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग जाना नागौर पुलिस के कप्तान की लच्चर कार्यशैली का प्रमाण है।  नागौर जिले में मेड़ता सिटी में एटीएम से नकदी लुट करके ले जाने के बाद जायल में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग जाने सहित दर्जनों मामलों में नागौर जिले के एसपी का फैलियर सामने आया है। 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं यह प्रमाणित करती है कि अपराधियों के प्रति नागौर के पुलिस कप्तान सहानुभूति रखते है। पूर्व में नागौर जिले के ही श्रीबालाजी थाना अधिकारी की टक्कर मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी मगर आज तक उस बात का खुलासा तक नहीं किया गया। 

सीएम भजनलाल से बोल दी है ये बात
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं दिवंगत शहीद पुलिस कार्मिक प्रहलादराम मेघवाल के परिजनों के साथ है।  मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  से अपील है कि ऐसी घटना पर व्यक्तिश: संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी करे। 

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.