Travel Tips: केवल 45,750 रुपए में छह दिनों तक करें कश्मीर की यात्रा, इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका

Hanuman | Wednesday, 26 Feb 2025 01:11:52 PM
Travel Tips: Travel to Kashmir for six days for only Rs 45,750, you will get a chance to visit these places

इंटरनेट डेस्क। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती का दीदार भला कौन नहीं करना चाहता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फ से ढके पहाड़ और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आपका यहां पर घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है।

खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने कश्मीर भ्रमण के लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इसका नाम KASHMIR HEAVEN ON EARTH EX KOZHIKODE रखा गया है। 5 रातों और 6 दिनों के इस टूर पैकेज के तहत आपको यहां पर कई पर्यटक स्थलों पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी का ये फ्लाइट टूर पैकेज 19 मार्च, 2025 को कोझिकोड से शुरू होगा।

इस पैकेज के तक पर्यटकों को गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, श्रीनगर आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत आप कश्मीर की ये यात्रा 45,750 रुपए में कर सकेंगे। हालांकि आपको इसके लिए तीन लोगों के साथ अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले यात्रा करने पर 48,050 रुपए और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 46,350 रुपए का किराया आपको देना होगा। 

PC: Istock
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.