- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का उदयपुर शहर भी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। बड़ी संख्या में झीलें होने के कारण उदयपुर को 'लेक सिटी भी बोला जाता है। अगर आपका अगले महीने कही पर घूमने का प्लान है तो आप उदयपुर जा सकते हैं।
उदयपुर नवंबर में घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तेज गर्मी के बाद इस समय यहां का मौसम घूमने के हिसाब से बेहद सुहावना होता है। यहां पिछोला झील में नाव की सवारी करने में आपको बहुत ही मजा आएगा। यहां सिटी पैलेस की भव्यता देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
सज्जनगढ़ किले से सनसेट का नजारा भी आपको बहुत ही पंसद आएगा। उदयपुर की संकरी गलियां, रंग-बिरंगे बाजार और राजशाही ठाठ-बाट का अहसास कराने वाले होटल आपकी इस यात्रा को यादगार बना देंगे। शाम को झील के किनारे बने रेस्तरां में डिनर करने में भी आपको खुश होगी। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। ये टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: incredibleindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें