Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद

Shivkishore | Thursday, 02 Oct 2025 01:22:56 PM
Travel Tips: You can also visit these two wonderful places in the month of October, you will enjoy it.

इंटरनेट डेस्क। दीपावली का सीजन आ चुका हैं, इसी महीने सबसे बड़ा त्योहार भी आने वाला है और उसके साथ ही छुट्टियां भी। ऐसे में अगर आप भी अक्टूबर महीने में कही घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप कहा जा सकते है और घूमने का आनंद ले सकते है। 

जयपुर, राजस्थान
 

आप दीपावली की छुट्टियों में राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर आ सकते है। यहां हवा महल, आमेर किला और सिटी पैलेस जैसी ऐतिहासिक धरोहरें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। राजसी संस्कृति, हस्तशिल्प और पारंपरिक भोजन आपको पसंद आएगा।

रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
इसके साथ ही आप वन्यजीव प्रेमी हैं तो  अक्टूबर में रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने का आदर्श समय है। मानसून के बाद जंगल हरे-भरे हो जाते हैं और सफारी के दौरान बाघ, तेंदुए और कई दुर्लभ पक्षी देखने को मिलते हैं। यहां की टाइगर सफारी देख आपको आनंद आ जाएगा।

pc- tripoto.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.