एसआईआर प्रक्रिया की अवधि बढ़ाने पर Dotasra का बड़ा बयान, कहा- मैंने दावा किया था कि वोट चोरी के लिए भाजपा…

Hanuman | Saturday, 17 Jan 2026 08:53:06 AM
Dotasra makes a big statement on extending the SIR process duration

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर प्रक्रिया की अवधि 19 जनवरी 2026 तक बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस संबंध में डोटासरा ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि जैसा मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि वोट चोरी के लिए भाजपा एसआईआर की तारीख आगे बढ़वाएगी, क्योंकि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी के कारण ये लोग षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

ये बात सच साबित हो गई, भारत निर्वाचन आयोग से जारी हुए आदेश में एसआईआर प्रक्रिया की अवधि 19 जनवरी 2026 तक बढ़ाना साफ दर्शाता है कि भाजपा किसी भी स्तर पर गिरकर विभिन्न वर्गों और कांग्रेस विचारधारा के मतदाताओं का वोट काटने का षड्यंत्र कर रही है। भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करके एसआईआर में आपत्तिओं की अंतिम तारीख 15 जनवरी का आगे विस्तार करवाया है। 

डोटासरा ने कहा कि ये लोग तारीख बदल सकते हैं, नियम बदल सकते हैं, नियमों के विरूद्ध काम कर सकते हैं, इनका उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस विचारधारा के वोट को योजनाबद्ध तरीके से काटना है। हर विधानसभा में फर्जी बल्क फॉर्म, दबाव में काम कर रहे अधिकारी और नियमों की अनदेखी के ज़रिए भाजपा चुनावी तंत्र पर कब्जा करना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान के हर जिले में कांग्रेस के नेता और जनप्रतिनिधि एसडीएम कार्यालयों में पहुंचकर ज्ञापन दे रहे हैं, फर्जी फॉर्मों की जांच कर रहे हैं, फॉर्म 6 व 7 की ऑफलाइन प्रतियां मांग रहे हैं, और नियमों के तहत जवाबदेही तय करवा रहे हैं। 

ये बाबा साहेब अंबेडकर से मिले मताधिकार की रक्षा की लड़ाई है
डोटासरा ने कहा कि पूरी राजस्थान कांग्रेस एकजुट होकर इस लोकतंत्र-विरोधी साज़िश को बेनकाब करने के लिए तैयार है और  एसआईआरप्रक्रिया में तारीख बढ़ाने के इस षड्यंत्र को सड़क से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक घेरने का काम करेगी। ये लड़ाई किसी एक चुनाव की नहीं, बाबा साहेब अंबेडकर जी से मिले मताधिकार की रक्षा की लड़ाई है और कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देगी।

PC: rontline.thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.