- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल साहू के प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्मय से इस संबंध में बड़ी बात कही है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बांसवाड़ा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व. श्री कन्हैयालाल साहू के प्रकरण में न्याय को लेकर एक शब्द नहीं बोला। पहले गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर चुप्पी राजस्थान की जनता को व्यथित कर रही है। यह दिखाता है कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है और यह विषय उनके लिए केवल चुनावी राजनीति तक सीमित था। केन्द्र सरकार की एजेंसी एनआईए तीन साल बाद भी अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकी है।
राजनीतिक भाषण कांग्रेस को कोसते हुए दिया वह कैसे भी उचित नहीं है
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि पहले सरकारी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां एवं आगे के लिए अपना विज़न बताते थे, परन्तु अब ऐसी परंपरा खत्म सी हो गई है। एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जैसा राजनीतिक भाषण कांग्रेस को कोसते हुए दिया वह कैसे भी उचित नहीं है।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को या तो बन्द कर दिया गया है या फिर कमजोर कर दिया
तीन बार प्रदेश के सीएम रह चुके गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपने चुनाव से पहले वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बन्द नहीं किया जाएगा। हमें किसी योजना का नाम बदलने पर ऐतराज नहीं है, परन्तु आप जांच करवा लीजिए, भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को या तो बन्द कर दिया गया है या फिर कमजोर कर दिया है। बेहतर ये होता कि प्रधानमंत्री राजस्थान में चुनाव पूर्व किए गए वादों का हिसाब देते जिनसे भ्रमित कर जनता से वोट लेकर सरकार बनाई थी। चुनाव में दी गई "मोदी की गारंटी" की राजस्थान में हवा निकल चुकी है।
आपको बता दें की पीएम मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी हैं।
PC: rajasthan.ndtv