Pahalgam Attack : इंडियन आर्मी का 'जोश हाई' कुलगाम में हो रहे एनकाउंटर में TRF के टॉप कमांडर को घेरा...

Trainee | Wednesday, 23 Apr 2025 07:31:58 PM
Indian Army josh high after Pahalgam attack encounter started in Kulgam

इंटरनेट डेस्क।  कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से और नाराजगी बढ़ी हुई है। जाहिर सी बात है कि मासूम पर्यटकों की मौत के बाद से इंडियन आर्मी के जवानों का खून भी उबाल पर होगा। ऐसे में अब ताजा मामला सामने आया है जहां आतंकी हमले के बाद भारत के जवानों और आतंकवादियों के बीच कुलगाम में एनकाउंटर चल रहा है। इस संबंध में जो ताजा खबर मिल रही है उसके अनुसार भारतीय सेना ने TRF के टॉप आतंकवादी को घेर लिया है। यहां बता दें कि TRF पाकिस्तान में स्थित लश्कर ए तैयबा का एक मुखौटा आतंकी संगठन है।

घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम 

बात दें कि इस एनकाउंटर के पहले भारतीय जवानों ने कश्मीर के उत्तरी भाग के नियंत्रण रेखा में भी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दिया था। इस एनकाउंटर में भी दो आतंकवादियों के के मारे जाने की खबर मिली थी। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे। 

 पहलगाम हमले को दिया था अंजाम

बता दें कि TRF ने ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए। बता दे कि सामने की जिम्मेदारी TRF आतंकी संगठन ने ही लिया था। इसके बाद से अब भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई करने के फिराक में है।

PC : OneIndia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.