International Yoga Day: स्वस्थ जीवन की कुंजी है योग की नियमित साधना: भजनलाल 

Hanuman | Saturday, 21 Jun 2025 01:19:03 PM
International Yoga Day: Regular practice of yoga is the key to a healthy life: Bhajan Lal

जयपुर। राजस्थान में 21वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह आज जैसलमेर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी है।

उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है योग की नियमित साधना। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैसलमेर के स्वर्णिम रेतीले धोरों में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योगसूत्र के रचयिता महर्षि पतंजलि को श्रद्धा सुमन अर्पित कर योगाभ्यास में सहभागिता की और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में विशाखापत्तनम में आयोजित समारोह से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। नियमित योगाभ्यास न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, अपितु दीर्घायु और मानसिक संतुलन का भी आधार बनता है।

 तनोट राय मंदिर में की पूजा
वहीं सीएम भजनलाल ने जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित वीर जवानों की अटूट श्रद्धा के प्राचीन केंद्र श्री माता तनोट राय मंदिर में देवी माँ की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की प्रार्थना की। यहां बीएसएफ स्मृति स्थल पर माँ भारती की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आप सभी वीर जवानों का अदम्य साहस, अतुलनीय शौर्य एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण सभी को मातृभूमि की सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.