Jammu and Kashmir: राजोरी एनकाउंटर में सेना के पांच जवान शहीद, इंटरनेट सेवा बंद

Samachar Jagat | Saturday, 06 May 2023 07:36:01 AM
Jammu and Kashmir: Five army soldiers martyred in Rajori encounter, internet service suspended

इंटरेनट डेस्क। देश की सेना के जवान एक बार फिर आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। जम्मू संभाग के जिला राजोरी के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हुई जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी में पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद  सेना ने बयान जारी कर बताया कि एनकाउंटर के दौरान पांच जवान शहीद हो गए हैं। 

वहीं कई आतंकियों के भी ढेर होने की जानकारी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं पूरे इलाके में फिलहाल बंद है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान जैसे ही टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। इस कार्रवाई में ही सेना के पांच जवान शहीद हो गए। 

pc-abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.