भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK Shivakumar ने दिया बड़ा बयान, कहा-मैं अमित शाह से भी...

Hanuman | Friday, 28 Feb 2025 01:14:09 PM
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar gave a big statement on the speculation of joining BJP, said- I will also meet Amit Shah...

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद उन्होंने यूपी की योगी सरकार की तारीफ की। डीके शिवकुमार इसके बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योगा सेंटर में पहुंचे थे। महाशिवरात्रि उत्सव के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की थी। इसके बाद से ही कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार के भाजपा में शामिल होने के कयास लगने लगे। इस पर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अब बोल दिया कि मैं जन्म से ही कांग्रेसी हूं। 

खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ईशा फाउंडेशन आने के लिए मेरी पहले ही आलोचना हो चुकी है। मुझे सद्गुरु द्वारा आमंत्रित किया था, इसी कारण से मैं यहां आया। उन्होंने कहा कि अमित शाह मिलने की खबरों का खंडन करते हुए बोल दिया कि मैं जन्म से हिंदू हूं, जो सभी धर्मों से प्यार करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भाजपा के करीब आ रहा हूं, लेकिन मैं अमित शाह से भी नहीं मिला हूं। 

यूपी के सीएम योगी की तारीफ की थी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने इस दौरान बोल दिया कि मैं जन्म से ही कांग्रेसी हू। ऐसी अटकलें मेरे करीब भी नहीं फटकतीं। मैं भाजपा के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेता। कांग्रेस नेता ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए यूपी के सीएम योगी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि  उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। 

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.