- SHARE
-
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रस्ताव स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत राजस्थान में श्री खाटू श्याम जी मंदिर (सीकर) में विकास कार्यों के लिए 8 हजार 787 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान का राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। इसके लिए प्रथम किस्त 878.70 लाख रुपए अर्थात कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत आवंटित कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मानना है कि राजस्थान में खाटू श्याम जी जैसे मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है यहां विकास कार्यों से निश्चित ही प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
आपको बात दें कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को स्वदेश दर्शन योजना के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) 31 दिसम्बर 2024 तक मंत्रालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए थे। दिया कुमारी के निर्देशों पर राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्यों की डीपीआर मंत्रालय को विचारार्थ प्रस्तुत की गई थी।
सीएसएमसी ने 21 मार्च 2025 को दी प्रस्ताव को मंजूरी
भजनलाल सरकार ने 12 मार्च 2025 को आयोजित मिशन निदेशालय की बैठक में एक विस्तृत प्रस्तुति दी। मिशन निदेशालय ने टिप्पणियों और एनओसी/मंजूरी के अनुपालन के अधीन परियोजना की मंजूरी के लिए सीएसएमसी को प्रस्ताव की सिफारिश की। केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्ताव की समीक्षा की और 21 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक के दौरान इसे मंजूरी दे दी।
PC: hindi.business-standard, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें