Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी आज जयपुर में करेंगे रोड़ शो, तैयारियां जोरो पर

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 09:45:34 AM
Rajasthan Elections 2023: PM Modi will hold a road show in Jaipur today, preparations in full swing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों में आज पीएम मोदी जयपुर आने वाले है। बता दें की आज का दिन जयपुर में भाजपा के लिए बड़ा होने वाला है और वो इसलिए की आज प्रधानमंत्री जयपुर में रोड शो करने वाले है। बता दें की जयपुर में पीएम मोदी का यह पहला रोड शो होगा। पीएम मोदी शाम साढ़े 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेंगे।

कहा से होगा रोड शो

बता दें की जयपुर शहर को भाजपा का गढ़ माना जाता है। ऐसे में परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो होगा। इसकी शुरूआत शाम 6 बजे से होगी, मोदी का रोड शो सांगानेरी गेट से रवाना होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पहुंचेगा। 

रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था
परकोटे क्षेत्र में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णत निषेध रहेगी। पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा।

pc- Mint
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.